new
गोपाल मंदिर, ऋषिकेश
उत्तराखंड अनेक तीर्थों और मंदिरों से युक्त है। इन्ही मंदिरों की शृंखला में निर्मल आश्रम शताब्दी द्वार के पास मुखर्जी मार्ग पर एक सुंदर प्राचीन गोपाल मंदिर स्थापित है। इसकी स्थापना लगभाग 100 वर्ष पूर्व 1910 में श्री धारीलाल खुराना तथा गोविंदराम खुराना अमृतसर वालों ने की थी। वर्तमान में इस मंदिर की देख भाल और संचालन इन्हीं के वंशजों द्वारा किया जा रहा है। 1993 में इसी परिवार द्वारा इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था। इस मंदिर में राधा कृष्ण, मां दुर्गा, पवन पुत्र हनुमान जी के सुंदर विग्रह हैं।
Gopal Mandir, Rishikesh
Uttarakhand is blessed with many pilgrimages and temples. In this series of temples, a beautiful ancient Gopal temple is established on Mukherjee Marg near Nirmal Ashram Shatabdi Gate. It was established almost 100 years ago in 1910 by Shri Dhari Lal Khurana and Govindram Khurana from Amritsar. Presently this temple is being looked after and operated by their descendants. This temple was renovated by the same family in 1993. This temple has beautiful idols of Radha Krishna, Maa Durga, Pawanputra Hanumanji.
Only guests can leave a review.