new
दिव्या रावत ने मशरूम उत्पादन कर स्वरोजगार की और सफल कदम बढाये !
मूल रूप से चमोली जनपद की रहने वाली दिव्या ने कई प्रकार के मशरूम उगा कर एक नई मिशाल बना दी ! मशरूम की खेती सीखने के लिए वह कई राज्यों और विदेश भी गईं. उन्होंने गांव-गांव जाकर महिलाओं और युवाओं को मशरूम की खेती सिखाना शुरू कर दिया. मशरूम की खेती कर गांव के लोगों को रोज़गार का साधन मिला और आज देश विदेशों तक पहुच रही है उनके द्वारा उगाए मशरूम ! दिव्या की टीम में काफी लोग हो गए और बिजनेस तेजी से बढ़ने लगा।
दिव्या आज एक आम पहाड़ी लड़की से बन गईं मशरूम लेडी ऑफ उत्तराखंड, ! आज की युवा पीढ़ी के लिए वो अपने आप में बहुत बड़ा उदाहरण है |
डायल ऋषिकेश की तरह से आपको ढेरो सुभकामनाए !
Only guests can leave a review.